Saturday, July 27
Shadow

विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा पर आएगी चुनाव आयोग की टीम

बिहार विधानसभा के चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की सात सदस्यीय टीम कल 29 सितंबर को तीन दिवसीय बिहार दौरे पर आ रही है। इस बात की जानकारी आयोग के सचिव पीके शर्मा ने बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर दी है।

बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी गई है. इस कोरोना महामारी के बीच विधानसभा चुनाव करवाना आयोग के लिए बड़ी चुनौती है इसी वजह से बिहार चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने केंद्रीय टीम दूसरी बार बिहार दौरे पर आ रही है। केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम 29 सितंबर को पटना पहुंचेगी।

अपने इस तीन दिवसीय बिहार दौरे के दौरान चुनाव आयोग की टीम चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी ।29 सितंबर को शाम 5.50 बजे शाम में आयोग की टीम पटना पहुंचेगी। स्थानीय होटल में 7.30 बजे से 9.00 बजे तक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व पुलिस के नोडल अधिकारी के साथ बैठक होगी। दूसरे दिन 30 सितंबर को सुबह 10 से 12 बजे तक राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी। इसके बाद 12.30 बजे से 1.30 बजे तक इंफोरसमेंट एजेंसियों के प्रमुख के साथ बैठक होगी। इसके बाद दोपहर के भोजन के बाद 3 बजे से 8 बजे तक 26 जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक होगी।

केंद्रीय टीम में होंगे ये सभी सदस्य
बता दें कि केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम में 6 सदस्य होंगे. इसमें उमेश सिन्हा(जेनरल सेक्रेटरी), सुदीप जैन(उप मुख्य चुनाव आयुक्त), चंद्रभूषण कुमार (उप मुख्य चुनाव आयुक्त), आशिष कुंद्रा (उप मुख्य चुनाव आयुक्त), शैफाली बी सरण (अतरीरिक्त निदेश प्रमुख (पीआईबी), शरद चंद्र – निदेशक ( sveep) और पंकज श्रीवास्तव (निदेशक (व्यय)).

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *