Saturday, July 27
Shadow

नवादा में बीजेपी के पोलिंग एजेंट की मौत, गया में दो प्रत्‍याशियों के समर्थकों में झड़प

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह सात बजे ही लोग मतदान केंद्रों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कतार में खड़े नजर आ रहे। बता दें कि पहले चरण में 952 पुरुष व 114 महिलाओं समेत कुल 1066 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें आठ मंत्री भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पहले चरण के चुनाव को लेकर राज्य में 31,371 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस चरण में 2,14,84,787 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। पहले चरण के मतदान में 4,45,628 नए वोटर अपना वोट डालेंगे।

बिहार चुनाव लाइव अपडेट्स

– शेखोपुर सराय प्रखंड के हैदरचक गांव में 2 घंटे लेट मतदान शुरू मशीन खराब होने के कारण।

– जमुई से भाजपा उम्मीदवार और शूटर श्रेयसी सिंह ने जिले के नया गाँव में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान जारी हैहै। सुबह सात बजे ही लोग मतदान केंद्रों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कतार में खड़े नजर आ रहे। बता दें कि पहले चरण में 952 पुरुष व 114 महिलाओं समेत कुल 1066 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें आठ मंत्री भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पहले चरण के चुनाव को लेकर राज्य में 31,371 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस चरण में 2,14,84,787 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। पहले चरण के मतदान में 4,45,628 नए वोटर अपना वोट डालेंगे।

बिहार चुनाव लाइव अपडेट्स

– शेखोपुर सराय प्रखंड के हैदरचक गांव में 2 घंटे लेट मतदान शुरू मशीन खराब होने के कारण।

– जमुई से भाजपा उम्मीदवार और शूटर श्रेयसी सिंह ने जिले के नया गाँव में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

– नवादा में बीजेपी के पोलिंग एजेंट की हार्ट अटैक से मौत।

– गया में दो प्रत्‍याशियों के समर्थकों में झड़प। बूथ के बाहर प्रचार को लेकर हुआ झगड़ा।

– काराकाट विधानसभा (सासाराम) के उदयपुर गाव में मतदान करने आये एक अधेड़ की मौत मतदान केंद्र पर ही हो गई। मतदान केंद्र सख्या 151 पर वराखाना ( उदयपुर टोला) निवासी हीरालाल सिह कुशवाहा 65 वर्ष मतदान करने मतदान केंद्र पर आए थे। 

– जमुई विधानसभा क्षेत्र के खैरा प्रखंड के बूथ संख्या 230 पर शुरू नहीं हो सका वोटिंग तीन मशीन बदलने के बावजूद नहीं हुआ शुरू मतदान बूथ को कैंसिल किए जाने की सूचना।

– बक्सर जिले का सुबह 9 बजे तक का विधानसभावार मतदान प्रतिशत।

  • बक्सर विधानसभा- 6.80 %
  • राजपुर विधानसभा- 5.50 %
  • ब्रह्मपुर विधानसभा- 7.50 %
  • डुमराव विधानसभा- 8.10  %

– 9 बजे तक बिहार की 71 सीटों पर 6.74 प्रतिशत मतदान।

– मुंगेर के डीएम राजेश मीणा ने कहा हमने सभी बूथों पर मतदान की व्यापक व्यवस्था की है। हमने भीड़ से बचने के लिए बूथों की संख्या बढ़ा दी है और उनके पास अधिकतम 1000 मतदाता हैं।

– मदनपुर के कई नक्सली क्षेत्रों में नक्सलियो द्वारा दलेल विगहा नहर के पास फेक आईईडी के रुप में लाल कपडा में कद्दू लपेट कर रख दिया गया था जिससे दहशत बना। आंजन रोड में और छेछानी रोड में तथा प्रेमनगर हसनबार रोड में फेक आईईडी लगाए गए थे।

– गया के डीएम अभिषेक सिंह और उनकी पत्नी वोट देकर निकलते हुए।

– औरंगाबाद: नक्सल प्रभावित क्षेत्र में चुनाव को लेकर और नक्सलियों द्वारा फेंक आईईडी लगा कर दहशत फैलाने की सूचना पर की सत्यापन करने पहुंचे एसपी।

– औरंगाबाद के गोह प्रखंड मुख्यालय के राजकीय गांधी स्मारक उच्च विद्यालय में बना सखी मतदान केंद्र संख्या 205 में 8 बजे तक मशीन खराब रहने के कारण चालू नहीं हो सका है। बनाने का प्रयास जारी है।

– सुबह आठ बजे तक 2.4 प्रतिशत वोट पड़े। सबसे ज्‍यादा पटना में 4 फीसदी लोगों ने वोट डाले।

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लोगों से वोट डालने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा- सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें। दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें। याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान!

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान जारी हैहै। सुबह सात बजे ही लोग मतदान केंद्रों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कतार में खड़े नजर आ रहे। बता दें कि पहले चरण में 952 पुरुष व 114 महिलाओं समेत कुल 1066 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें आठ मंत्री भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पहले चरण के चुनाव को लेकर राज्य में 31,371 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस चरण में 2,14,84,787 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। पहले चरण के मतदान में 4,45,628 नए वोटर अपना वोट डालेंगे।

बिहार चुनाव लाइव अपडेट्स

– शेखोपुर सराय प्रखंड के हैदरचक गांव में 2 घंटे लेट मतदान शुरू मशीन खराब होने के कारण।

– जमुई से भाजपा उम्मीदवार और शूटर श्रेयसी सिंह ने जिले के नया गाँव में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

– नवादा में बीजेपी के पोलिंग एजेंट की हार्ट अटैक से मौत।

– गया में दो प्रत्‍याशियों के समर्थकों में झड़प। बूथ के बाहर प्रचार को लेकर हुआ झगड़ा।

– काराकाट विधानसभा (सासाराम) के उदयपुर गाव में मतदान करने आये एक अधेड़ की मौत मतदान केंद्र पर ही हो गई। मतदान केंद्र सख्या 151 पर वराखाना ( उदयपुर टोला) निवासी हीरालाल सिह कुशवाहा 65 वर्ष मतदान करने मतदान केंद्र पर आए थे। 

– जमुई विधानसभा क्षेत्र के खैरा प्रखंड के बूथ संख्या 230 पर शुरू नहीं हो सका वोटिंग तीन मशीन बदलने के बावजूद नहीं हुआ शुरू मतदान बूथ को कैंसिल किए जाने की सूचना।

– बक्सर जिले का सुबह 9 बजे तक का विधानसभावार मतदान प्रतिशत।

  • बक्सर विधानसभा- 6.80 %
  • राजपुर विधानसभा- 5.50 %
  • ब्रह्मपुर विधानसभा- 7.50 %
  • डुमराव विधानसभा- 8.10  %

– 9 बजे तक बिहार की 71 सीटों पर 6.74 प्रतिशत मतदान।

– मुंगेर के डीएम राजेश मीणा ने कहा हमने सभी बूथों पर मतदान की व्यापक व्यवस्था की है। हमने भीड़ से बचने के लिए बूथों की संख्या बढ़ा दी है और उनके पास अधिकतम 1000 मतदाता हैं।

– मदनपुर के कई नक्सली क्षेत्रों में नक्सलियो द्वारा दलेल विगहा नहर के पास फेक आईईडी के रुप में लाल कपडा में कद्दू लपेट कर रख दिया गया था जिससे दहशत बना। आंजन रोड में और छेछानी रोड में तथा प्रेमनगर हसनबार रोड में फेक आईईडी लगाए गए थे।

– गया के डीएम अभिषेक सिंह और उनकी पत्नी वोट देकर निकलते हुए।

– औरंगाबाद: नक्सल प्रभावित क्षेत्र में चुनाव को लेकर और नक्सलियों द्वारा फेंक आईईडी लगा कर दहशत फैलाने की सूचना पर की सत्यापन करने पहुंचे एसपी।

– औरंगाबाद के गोह प्रखंड मुख्यालय के राजकीय गांधी स्मारक उच्च विद्यालय में बना सखी मतदान केंद्र संख्या 205 में 8 बजे तक मशीन खराब रहने के कारण चालू नहीं हो सका है। बनाने का प्रयास जारी है।

– सुबह आठ बजे तक 2.4 प्रतिशत वोट पड़े। सबसे ज्‍यादा पटना में 4 फीसदी लोगों ने वोट डाले।

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लोगों से वोट डालने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा- सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें। दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें। याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान!

– बक्सर विधानसभा क्षेत्र के मॉडल मतदान केंद्रों पर चल रही मतदान की प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं का टेंपरेचर चेक करती आशा कार्यकर्ता और लाइन में खड़े मतदाता।

Support Free Journalism:-https://dtw24news.in/dtw-24-news-ka-hissa-bane-or-support-kare-free-journalism

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *