Friday, July 26
Shadow

मौसम का बदला मिजाज,आज भी जारी रहेगी आंधी के साथ बारिश

मौसम विभाग ने आज भी आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। पटना, गया, नालादा, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर सहित 17 जिलों में आंधी के साथ मध्यम बारिश की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग में कई जगह पर वज्रपात का अलर्ट भी जारी किया है।

 जिन स्थानों पर बारिश नहीं होगी, वहां बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं चलेंगी।मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से चलने वाली निम्न हवा का दबाव का क्षेत्र बिहार, उत्तरप्रदेश से होते हिमालय के तराई क्षेत्र में बसे नेपाल के जिलों तक फैला है।इसके साथ ही बिहार, झारखंड, ओडिशा, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़ तक साइक्लोन सर्किल दो सिस्टम डेढ़ और साढ़े पांच किलोमीटर ऊपरी हिस्से में बना हुआ है। इसकी वजह से बिहार के सभी जिलों में तेज और मध्यम बारिश की संभावना है।

शनिवार को उत्तरी बिहार के पूर्वी क्षेत्र में सबसे ज्यादा बारिश होने के आसार हैं। कल रात तक राजधानी का आकाश साफ होने की उम्मीद है। शनिवार की सुबह से ही पटना में बारिश तो नहीं हो रही मगर धूप नहीं दिख रही। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *