Tuesday, July 23
Shadow

तुर्की् की बोलती बंद करेगा भारत का तापस ड्रोन

जी आपको बता दें तरकी की और तमाम ऐसे देश जो भारत को निशाना बनाते हैं उन सब की बोलती बंद करने वाला है तापस आपको तो पता ही है की कैसे तापस दुनिया को दो धड़े में बांट चुके रूस और यूक्रेन युद्ध में एक ऐसे खतरनाक ड्रोन का इस्तेमाल किया गया, जिसकी खासियत ने कई देशों को अपनी खरीदार बना लिया था |

खास बात है कि Bayraktar TB2 नाम का यह ड्रोन भारत को नहीं बेचा जाएगा. भारत के बदले तुर्की की कंपनी ने पाकिस्तान को यह ड्रोन देने के लिए चुना है | जबकि वैश्विक स्तर पर तुर्की समय-समय पर भारत से संबंध मजबूत करने की बात कहता भी आया है. इसके बाद भी युद्ध की स्थिति से गुजर चुके दो देशों में सिर्फ एक ही है, हालांकि, भारत अपना ड्रोन बनाने में खुद सक्षम है और उस पर काम भी चल रहा है. इसके अलावा भी तुर्की के सामने भारत के पास कई और खरीदारों के विकल्प मौजूद है |

आपको बता दै की तुर्की भारत को ये ड्रोन दने से इंकार कर दिया था और रिपोर्ट्स की मानें तो तुर्की के इस किलर ड्रोन ने यूक्रेन और रूस युद्ध में जमकर तबाही मचाई और रूसी सुरक्षा उपकरणों को कमजोर साबित कर दिखाया. टीबी 2 ड्र है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *