Tuesday, April 30
Shadow

जदयू अकेले दम पर लड़ेगा यूपी विधानसभा का चुनाव, प्रत्याशियों की सूची हो रही तैयार

भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने की बात नहीं बनने के बाद जदयू ने अकेले दम पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने का निर्णय शनिवार को लिया है. अब पार्टी अपने प्रत्याशियों की सूची तैयार कर रही है. इसकी घोषणा जल्द ही की जायेगी. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने नयी दिल्ली में यूपी के प्रदेश अध्यक्ष समेत महत्वपूर्ण नेताओं की बैठक बुलायी है. बैठक में जदयू अपनी सीटे चिह्नित करेगा और अपने दम पर चुनाव मैदान में उतरेगा. पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह ने इसकी पुष्टि की है.

जानकारी के अनुसार लखनऊ में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने सभी संभावित उम्मीद्वारों और पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों को आमंत्रित किया है. जदयू के प्रधान राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी केसी त्यागी ने कहा कि जदयू अब अकेले दम पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेगा. इसके लिए पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा मंगलवार की बैठक के बाद की जायेगी.

सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव बतौर जदयू प्रत्याशी लड़ने के लिए 51 नेताओं ने पांच-पांच हजार रुपये लखनऊ स्थित जदयू प्रदेश कार्यालय में जमा करवाया है. मंगलवार की बैठक में इन सभी के नाम पर भी विचार किया जायेगा. पार्टी की नजर बिहार से सटे उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती विधानसभा क्षेत्र पर है. इसके साथ ही पार्टी सभी समुदायों की भावनाओं और अपने जनाधार को ध्यान में रखते हुए अपना प्रत्याशी घोषित करने की तैयारी कर रही है.

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि हमने यूपी में चुनाव लड़ने वाली सीटों की सूची केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के माध्यम से भाजपा को सौंप दी थी. अभी तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया है. हमलोगों ने अकेले यूपी में चुनाव लड़ने की तैयारी की है. यूपी प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य महत्वपूर्ण लोगों को दिल्ली बुलाया है. इसमे बैठकर सीटे चिन्हित की जायेगी. हम यूपी चुनाव लड़ेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *