पहले चरण की 58 सीटों पर वोटिंग जारी, कई जगहों पर EVM खराब

पहले चरण की 58 सीटों पर वोटिंग जारी, कई जगहों पर EVM खराब
Advertisement

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का पहला चरण है|वहीं सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपने और नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में सहभागी बनें|कई जगहों पर EVM मशीन की शिकायतें आ रही हैं तो उन्हें बदल दिया गया|शामली की डीएम जसजीत कौर ने बताया है कि ज़िले में जितने भी पोलिंग बूथ हैं उनकी जानकारी हमने ली है|सभी तहसीलों में इंजीनियर की टीमों को तैनात किया गया है. हमारे ज़िले में 3 विधानसभा हैं, जहां एक-एक बूथ बनाया गया है.

Join

बढ़चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं लोग

बता दें कि हापुड़ के ज़िलाधिकारी अनुज सिंह ने बताया है कि जो भी लोग मतदान केंद्रों पर अपने पहचान पत्र के अलावा चीज़ें लाता है उसको हम जब्त करते हैं. जनपद में हर जगह मतदान शुरू हो चुका है. लोग भी बढ़चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं और काफी जगह लोगों की कतार लगी है.सुरक्षा के सारे इंतज़ाम किए गए|

Advertisement

मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया है, ‘’यूपी विधानसभा आमचुनाव के लिए पश्चिमी यूपी में 11 ज़िलों के 58 विधानसभा क्षेत्रों में आज प्रथम चरण के मतदान में आप सभी का हार्दिक स्वागत है|यह फैसले की घड़ी है कि यूपी में आने वाले पांच साल आपके लिए पहले की तरह ही दुख व लाचारी भरे होंगे या आप अपना उद्धार स्वंय करने योग्य बनेंगे|आपको बता दें कि BSP सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति का मूवमेन्ट है जिसका लक्ष्य गरीबों, मजदूरों, किसानों, छोटे व्यापारियों और अन्य मेहनतकश समाज को लाचार व गुलाम जिन्दगी से मुक्ति दिलाकर उन्हें सत्ता में उचित भागीदार बनाना है, जो भाजपा, सपा व कांग्रेस आदि पार्टियों के बूते की बात नहीं|अपराध करने से लोगों के पास अब सरकार बदलने का ही एक मात्र विकल्प है|हमें मौका जरूर दें.’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here