Friday, March 29
Shadow

पुलिस ने 20 किलो रसगुल्ले के साथ 2 लोगों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस ने राज्य में पंचायत चुनावों के परिणामों का जश्न मनाने के लिए कोविड के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के लिए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हापुड़ पुलिस ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया और कहा कि दो लोगों के पास से 20 किलोग्राम रसगुल्ला जब्त किया गया हैं, इन्होंने परिणामों की घोषणा के बाद लोगों में मिठाइयां बांटीं। 

देश में घातक वायरस कोविड 19 की दूसरी लहर का कहर जारी है, ऐसे में चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों और उनके कार्यकर्ताओं को परिणाम घोषित होने के बाद जश्न मनाने से परहेज करने को कहा था। लेकिन परिणामों की घोषणा के बाद दो लोगों ने मिठाई बांटी, जिसके बाद हापुड़ पुलिस ने उन्हें सीआरपीसी की धारा 144 का उल्लंघन करने के लिए गिरफ्तार किया। एक स्थान पर पांच या अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध है। 

हापुड़ पुलिस ने ट्वीट किया, ‘थाना हापुड देहात पुलिस ने कोविड 19 महामारी अधिनियम व धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन कर चुनाव जीतने के उपरान्त भीड़ इकट्ठा कर रसगुल्ले बांट रहे 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार, जिनके कब्जे से लगभग 20 कि0ग्रा0 रसगुल्ले बरामद।’

राज्य में लगातार बढ़ रहे मामले

उत्तर प्रदेश में कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को 31,165 केस सामने आए। वहीं इस अवधि में 357 मरीजों की मौत की हुई है। कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि के साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2,62,474 पर पहुंच गई है। यूपी स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ समेत राज्य के कई जिलों से कोरोना मामलों में बढ़ोतरी की दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 3004, कानपुर नगर में 1206, वाराणसी में 966, प्रयागराज में 437, मेरठ में 1732 , गौतम बुद्ध नगर में 1703, गोरखपुर में 1055, गाजियाबाद में 1373 , मुरादाबाद में 841 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। प्रदेश में नए संक्रमित 31165 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि के साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *