राजनगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने नरकटिया चौक स्थित गणेश मंदिर (भगवती स्थान) परिसर में छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, नौ जिंदा कारतूस तथा तीन मोबाइल भी बरामद कर जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में से दो अपराधी सुजीत कुमार मंडल (25) तथा रमेश कुमार ठाकुर (23) मधुबनी जिले के सकरी थाना क्षेत्रांतर्गत नरपतिनगर डीह टोल का निवासी है। जबकि, सत्यजीत कुमार उर्फ छोटू (22) पटना जिले के बेउर थाना क्षेत्रांतर्गत अनीसाबाद मोहल्ले का निवासी है। यह जानकारी सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने गुरुवार को राजनगर थाना पर प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा की गई तलाशी के दौरान सुजीत कुमार मंडल के पास से एक देसी पिस्टल, मैगजीन में लोडेड पांच ज़िंदा कारतूस व एक मोबाइल बरामद किया गया। जबकि सत्यजीत कुमार उर्फ छोटू की कमर से एक देसी कट्टा, दो जिदा कारतूस व एक मोबाइल तथा रमेश कुमार ठाकुर के पास से दो जिंदा कारतूस तथा एक मोबाइल बरामद किया गया है।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों का खंगाला जाएगा आपराधिक इतिहास
एसडीपीओ सदर राजीव कुमार के अनुसार पुलिस गिरफ्त में लिए गए उक्त सभी अपराधी अवैध आग्नेयास्त्रों की खरीद-बिक्री संबंधी डील करने के लिए राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नरकटिया चौक स्थित गणेश मंदिर परिसर में जुटे थे। परंतु, डील होने से पहले ही पुलिस छापेमारी दल के हत्थे चढ़ गए। उन्होंने बताया कि सत्यजीत कुमार उर्फ छोटू तथा सुजीत कुमार मंडल हथियार सप्लाई का काम किया करता है। वहीं रमेश कुमार ठाकुर हथियारों की बिक्री के लिए ग्राहक तलाशने का काम करता था। ग्राहक को खोज कर लाता था। गिरफ्तार तीनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। प्राप्त फीडबैक के आधार पर अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि राजनगर थाना के छापेमारी दल ने तत्परता के साथ तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर बेहतर पुलिसिंग का उदाहरण पेश किया है। जिसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है। इस अवसर पर राजनगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार तथा पुअनि महेश प्रसाद यादव भी मौजूद थे। छापेमारी दल में राजनगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, सअनि रामप्रीत प्रसाद यादव सहित सशस्त्र बल भी थे।
हथियार के सौदागरों की गिरफ्तारी से सनसनी
बहरहाल राजनगर में इस तरह के मामले सामने आने से सनसनी फैल गई है।आसपास के लोगों में भय का माहौल भी बन गया है। अब यह यक्ष प्रश्न बनकर उभर गया हे कि आखिर किसने हथियार के सौदागर को यहां बुलाया था। इसका भी पता लगाना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है।