Friday, March 29
Shadow

पेट्रोल के बढ़ते दामों का विकल्प बनीं ये मोटरसाइकिल, फुल चार्जिंग के बाद देती है दमदार माइलेज

हैदराबाद; देश में लगातार बढ़ती तेल की कीमतों से हर कोई परेशान है। हर दिन तेल की कीमतों में रूपए-पचास पैसे की बढ़ोत्तरी ही हो रही हैं। ऐसे में देश के आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है। लोग सरकार से तेल की कीमतों में कमी करने की लगातार मांग कर रहे हैं। लेकिन आज हम आपको तेल का ऐसा विकल्प बताने जा रहे हैं। जिससे तेल के ऊपर से आपकी निर्भरता ही ख़त्म हो जाएगी। इतना ही नहीं आप इससे पर्यावरण को होने वाले नुक़सान से भी बचाने में अहम भूमिका अदा करेंगे। आइए जानते क्या है वह विकल्प जो आपको तेल से दिलाएगा छुटकारा…

हम बात हैदराबाद की मशहूर टू व्हीलर कंपनी Atumobiles Pvt Ltd की कर रहे हैं। जिसने पिछले साल अपना नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लांच की थी। जिसका नाम ATUM 1.0 रखा था। इस मोटरसाइकिल की क़ीमत पचास हज़ार है। लांच के बाद इस बाइक को अब तक करीब 400 लोगों ने आर्डर कर दिया है। कंपनी ने अब इसकी हैदराबाद शहर में डिलीवरी भी शुरू कर दी है। ऐसे में आज जब तेल की कीमतें सौ रूपये को भी पार कर चुकी हैं। तो कंपनी को आशा है कि अब लोग बिजली से चार्ज होकर चलने वाली इस मोटरसाइकिल के प्रति ज़्यादा रूझान दिखाएंगे।

IACT ने भी दे दी है मंजूरी

आपको बता दें कि ATUM 1.0 एक कैफे रेसर स्टाइल बाइक है। इसकी पहली दस यूनिट कंपनी ने ग्राहकों को सौप भी दी हैं। इस चार्जिंग मोटरसाइकिल पर आप पूरी तरह से भरोसा भी कर सकते हैं। क्योंकि इसे इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICAT) के द्वारा कम गति वाले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के रूप में मान्यता दी गई है। इसे आप कमर्शियल वाहन के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं। जो कि पूरी तरह सुरक्षित है।

कम समय में होती है फुल चार्ज

कंपनी ने इसे बड़े ही सोच समझ कर बनाया है ताकि ग्राहकों को परेशानी कम से कम हो। इसमें LED हैड लाइट, LED टेल लाइट, LED इंडिकेटर तथा आरामदायक सीटें दी गई हैं। आपको बता दें कि LED लाइट्स बेहद कम बिजली में ज़्यादा रोशनी देती हैं। गो-वेट फैट्स टायर, 280 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस और इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए ए​क डिजिटल डिस्प्ले लगाया गया है। जिससे बाइक चलते हुए कंट्रोल पैनल देखने में दिक्कत नहीं आती। इतना ही नहीं इसमें तीन पिन साॅकेट का चार्जर भी दिया गया है। जिसे 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। जिसके बाद आप लंबें समय तक इसे सड़कों पर दौडा सकते हैं। इसे चार्ज भी घरों के आम साॅकेट में लगाकर किया जा सकता है।

25 KM घंटा है टाॅप स्पीड

कंपनी ने मोटरसाइकिल के इंजन को दमदार बनाने के लिए 48V, 250W की इलेक्ट्रिक मोटर को लगाया है। जो एक लीथियम ऑयन बैटरी के साथ कनेक्ट हैं। ताकि बैटरी की मदद से इसे चलाया जा सके। इस मोटरसाइकिल को आप एक बार फुल चार्ज करने के बाद आधिकतम 100KM की दूरी तक चला सकते हो। हांलाकि, टाॅप स्पीड के मामले में हो सकता है ये बाइक आपको निराश करे। क्योंकि इसकी आधिकतम स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा मात्र है। जो कि केवल घरेलू उपयोग के अच्छी है। परंतु हाइवे पर चलने के लिए ये स्पीड नाकाफी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *