PATNA : मरहूम सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना साहब के लिए अब एनडीए के सहयोगी दलों में हमदर्दी दिखने लगी है. जी हां राज्यसभा चुनाव की घोषणा होते ही पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी के तरफ से पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना साहब को राज्यसभा भेजे जाने की मांग राजस्व की ओर से की जाने लगी है.
बता दें, जीतन राम जी के पार्टी के प्रधान महासचिव दानिश रिजवान ने लालू प्रसाद यादव से हाथ जोड़कर विनती करते हुए कहा कि अगर आप मुसलमानों के सच्चे हितैषी हैं, तो पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना साहब को राज्यसभा की होने वाले सीट पर उम्मीदवार बनाकर मुसलमानों के बीच यह संदेश दे कि वह उनका इस्तेमाल नहीं बल्कि उनके हिमायती हैं.
साथ ही दानिश रिजवान ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए कहा कि केवल अपनी बेटी को सांसद बनाने से कुछ नहीं होगा उनका ना जनाधार है और ना ही कोई वोट बैंक बल्कि अगर आजादी ना साहब को अपना उम्मीदवार बनाती है तो इससे उनकी पार्टी को ही फायदा पहुंचेगा और समाज में एक मैसेज आएगा कि वह मुस्लिम समाज के सबसे बड़े हितैषी हैं.