Thursday, April 18
Shadow

अमित शाह ने खुद संभाली अमरनाथ यात्रा की कमान, अमरनाथ यात्रियों के लिए  की जा रही यें खास तैयारियां…

Patna: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज लंदन के लिए रवाना हो रहे है. आपको बता दे तेजस्वी यादव यहां @SBFIndia & @BridgeIndiaOrg’s inaugural “Ideas for India”द्वारा आयोजित भारत के आनेवाले 25 साल के भविष्य पर अपनी बात रखेंगे. इसको लेकर बताया जा रहा है तेजस्वी यादव के राजनीतिक करियर में यह पहला मौका होगा जब किसी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वह नजर आएंगे. आपको  बता दे, 18 से 20 मई तक चलनेवाले इस कॉन्फ्रेंस में हीरो साइकिल के एमडी पंकज मुंजल, CPIM के जनरल सेक्रेटरी सीताराम येचुरी,  आरजेडी सांसद मनोज झा,  गो डेयडी इंडिया के एमडी निखिल अड़ोड़ा, तेलंगाना के मंत्री केटी रामा राव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद समेत कई लोग भारत से शिरकत करेंगे. इसके अलावा कुल 10 देशों से डेलीगेट भी शामिल होंगे.

बता दे, इस 3 दिवसीय कॉन्फ्रेंस में 13 सत्र आयोजित किए जाएंगे.  वहीं तेजस्वी का संबोधन 20 मई को होगा. यह कांन्फ्रेस तेजस्वी यादव के लिये बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि उन्हें बिहार के बाहर भी अपनी अलग पहचान बनाने का मौका यह कॉन्फ्रेंस देगा. अब तक उनकी पहचान बिहार के नेता प्रतिपक्ष या लालू प्रसाद के उत्तराधिकारी के रूप में है. इस कांफ्रेस में अपने संबोधन के जरिए वह बता सकते हैं कि आनेवाले 25 सालों में भारत के भविष्य को लेकर उनका विजन क्या है, वह भारतीय अर्थव्यवस्था को किर रूप में देख रहे  है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *