सुशील मोदी ने की भविष्यवाणी कहा – जदयू में मचने वाली है भगदड़ नीतीश का वजूद और इकबाल खत्म… 

Advertisement

PATNA: भाजपा नेता औऱ पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने बिहार में सरकार को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. सुशील मोदी ने आज कहा कि नीतीश कुमार का वजूद औऱ इकबाल खत्म हो गया है. इसका रिजल्ट ये होने वाला है कि बिहार जेडीयू में बडा भगदड़ मचने वाला है. जेडीयू के नेता मान चुके हैं कि बिहार में तेजस्वी यादव को ही सीएम बनना है, ऐसे में कोई नीतीश कुमार के साथ नहीं रहने वाला है।

Join

पटना में मीडिया से बात करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि ये बिहार में पहली दफे हो रहा है कि कोई मंत्री अपने ही मुख्यमंत्री को चुनौती दे रहा है. कोई मंत्री पहली बार ये कह रहा है कि मैं चोरों का सरदार हूं. बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर लगातार ये कह रहे हैं कि खाद, बीज की बिक्री से लेकर दूसरे मामलों में भारी भ्रष्टाचार है और मैं रोक नहीं पा रहा हूं. मंत्री ये कह रहे हैं कि मंत्रिमंडल की बैठक में मुद्दा उठाते हैं तो सामने वाले को बुखार लग जाता है।

Advertisement

सुशील मोदी ने कहा कि बिहार के कृषि मंत्री अगर ये कह रहे हैं कि वे मंत्रिमंडल की बैठक में मुद्दा उठाते हैं तो सामने वाले को बुखार लग जाता है. मंत्रिमंडल की बैठक में सामने कौन होता है. सामने वाला मतलब मुख्यमंत्री. कृषि मंत्री सुधाकर कह रहे हैं कि गठबंधन की सरकार बन गयी लेकिन कोई बदलाव नहीं आया है. अगर कोई राज्य सरकार का मंत्री अपने ही मुख्यमंत्री को चुनौती दे रहा हो औऱ नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हों तो इसका क्या मतलब है।

सुशील मोदी ने कहा कि दूसरी ओर जेडीयू की विधायक बीमा भारती अपनी ही सरकार की मंत्री लेसी सिंह को चुनौती दे रही हैं और खुलेआम कह रही हैं कि उन्हें हटाईये. लेसी सिंह को हटाने की मांग बीजेपी ने नहीं किया. ये तो जेडीयू की ही विधायक कर रही हैं. जेडीयू की विधायक बीमा भारती कह रही हैं कि मंत्री लेसी सिंह पर हत्या के मामले में एफआईआर है औऱ सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here