Monday, March 18
Shadow

समस्तीपुर के SP ने बनाई टॉप 10 कुख्यात अपराधियों का लिस्ट, जानें प्लान

समस्तीपुर एसपी के द्वारा बीते दिनों की गई मैराथन क्राइम मीटिंग में सभी थानाध्यक्षों को उनके थाना क्षेत्र अंतर्गत टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया था. उसी निर्देश के तहत समस्तीपुर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट मुफ्फसिल थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा के द्वारा तैयार कर ली गई है. जिसके अनुसार मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधियों की सूची में पहले नंबर पर थाना क्षेत्र के रहीमपुर रुदौली निवासी सुरेश राय के पुत्र विकास पटेल का नाम है. दूसरे नंबर पर थाना क्षेत्र के रामपुर के शोपट्टी वार्ड नंबर 7 निवासी और स्वर्गीय रामजतन राउत के पुत्र बैजनाथ राउत का नाम है.

तीसरे नंबर पर बाघी वार्ड नंबर 5 निवासी नंदकिशोर सिंह के पुत्र जितेंद्र कुमार उर्फ नन्हे, चौथे नंबर पर जितवारपुर चौथ फरपुरा टोला निवासी और स्वर्गीय शिवनाथ राय के पुत्र लक्ष्मण राय, पांचवें नंबर पर निरपुर निवासी अशोक कुमार सिंह के पुत्र मनीष कुमार शामिल है.

6 से 10 नंबर की लिस्ट
छठे नंबर पर धरमपुर निवासी सैयद जुल्फकार उर्फ तमन्ना के पुत्र मो० आविद वासफी, सातवें नंबर पर लगुनिया सूर्यकंठ का विजय पासवान, पचरुखी वार्ड नंबर 11 निवासी शैलेंद्र कुमार राय के पुत्र प्रदीप कश्यप कुख्यात अपराधियों की सूची में आठवें नंबर पर है, वहीं नौवें नंबर पर छोटकी पुनास निवासी नंदलाल मिश्रा का पुत्र प्रिंस मिश्रा और दसवें नंबर पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के आजादनगर निवासी राजेंद्र सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ बमबम का नाम शामिल है.

पुलिस रिकॉर्ड में सभी अपराधी फरार
पुलिस रिकॉर्ड में सभी अपराधी फरार बताए गए हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है. उनके संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए पुलिस के द्वारा क्षेत्र में अपने मुखबिर लगाए गए हैं. इसके अलावा पुलिस के द्वारा क्षेत्र के ऐसे 25 सक्रिय अपराधियों की सूची तैयार की गई है, जो या तो जेल में हैं अथवा न्यायालय द्वारा जमानत पर हैं या पुलिस रिकॉर्ड में फरार चल रहे हैं.

अपराधी की सूची हुई जारी
पुलिस की इस सूची के अनुसार निरपुर निवासी कुख्यात अपराधी मनीष कुमार सिंह, रामपुर केशोपट्टी वार्ड नंबर 7 निवासी राजेश सहनी, शीतलपट्टी वार्ड नंबर छह निवासी रामजीवन पासवान और कुंदन यादव, सुरतपुर छतौना वार्ड नंबर 13 निवासी रविंद्र सहनी, जितवारपुर चौथ फरपुरा टोला निवासी मनोज राय, लगुनिया रघुकंठ भिरी टोल निवासी रंजीत सिंह, चकअशरफ निवासी गोपाल पासवान उर्फ जयनाथ पासवान उर्फ गोपी, बाघी वार्ड नंबर 7 निवासी रामबाबू यादव, धरमपुर निवासी मो. आतिफ वासफी, मो.आसिफ और मो. ताबिश, मूसापुर डीह निवासी हलधर कापर,

इसी कड़ी में बेझाडीह वार्ड नंबर 5 निवासी विजय कुमार रजक, शीतलपट्टी निवासी राजा कुमार पासवान, रामपुर केशोपट्टी वार्ड नंबर 8 निवासी राजकृत सहनी, रामलखन सहनी, तूफानी राम और वार्ड नंबर 10 निवासी सुरेंद्र सहनी उर्फ मेजर, बिक्रमपुर बांदे निवासी अभिषेक कुमार उर्फ हनी, मगरदही निवासी शत्रुघ्न राय, जितवारपुर निजामत निवासी पंकज कुमार उर्फ लुक्सी, जितवारपुर डीह निवासी रविंद्र कुमार उर्फ लंगड़ा, केवस निजामत निवासी देवेंद्र महतो और शंभूपट्टी निवासी राजीव कुमार सिंह उर्फ छोटू का नाम शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *