Friday, March 29
Shadow

सीता साहू फिर बनीं मेयर, रेशमी चंद्रवंशी चुनी गईं डिप्टी मेयर

पटना नगर निगम चुनाव के नतीजे शुक्रवार को घोषित हो चुके हैं. पटना के मेयर और डिप्टी मेयर को लेकर भी तस्वीर लगभग साफ हो गई है. नए साल से ठीक पहले कई लोगों के घरों में खुशी की लहर दिखाई पड़ रही है, तो कइयों के घर में सन्नाटा पसरा है. पटना नगर निगम के पार्षद के नतीजे भी आ गए हैं.

सीता साहू ने पटना मेयर का चुनाव जीत लिया है. सीता साहू पिछली बार भी पटना में मेयर थीं. उन्होंने महजबीं को शिकस्त दी है. वहीं, डिप्टी मेयर का चुनाव रेशमी चंद्रवंशी ने 9953 वोटों से जीत लिया है. रेशमी चंद्रवंशी को 147247 मत मिले, जबकि दूसरे नंबर पर अंजना गांधी रहीं, जिन्हें 137294 वोट मिले.

वार्ड 1 से छठिया देवी चुनाव जीत गई हैं. वार्ड 2 से बबिता कुमारी. वार्ड 3 से प्रभावती. वार्ड 4 से उषा देवी. वार्ड 5 से दीपा रानी खान. वार्ड 6 से धनराज देवी. वार्ड 7 से अमर कुमार. वार्ड 8 से रीता रानी विजयी. वार्ड 10 से गीता देवी, वार्ड 11 से रवि प्रकाश. वार्ड 12 से सविता सिन्हा. वार्ड 13 से जीत कुमार. वार्ड 14 से श्‍वेता राय और वार्ड 15 से शशि भूषण विजयी हुए हैं.

वार्ड 16 से जय प्रकाश सिंह, वार्ड 17 से सोनी देवी (1), वार्ड 20 से भारती कुमारी, वार्ड 21 से श्वेता रंजन विजयी हुई हैं. वार्ड 22 से अनिता देवी, वार्ड 22A से सुशील कुमारी, वार्ड 22B से सुचित्रा देवी, वार्ड 22C से अनीता देवी, वार्ड 23 से कुमारी सारिका, 24 से ज्ञानवती देवी, वार्ड 25 से रजनीकांत, वार्ड 27 से रानी कुमारी, वार्ड 28 से विनय कुमार पप्पू निर्विरोध जीते हैं. वार्ड 29 से विकास कुमार, वार्ड 30 से कावेरी सिंह, वार्ड 31 से राधा शर्मा, वार्ड 32 से पिंकी यादव, वार्ड 33 से शीला देवी, वार्ड 34 से कुमार संजीत, वार्ड 38 से आशीष कुमार सिन्हा, वार्ड 39 से राहुल यादव और वार्ड 40 से अफसर अहमद विजयी हुए हैं.

वार्ड 41 से किरण देवी, वार्ड 42 से कैलाश प्रसाद यादव, वार्ड 43 से रजनीश सिन्हा, वार्ड 44 से आशीष चंद्र यादव, वार्ड 45 से प्रभा देवी, वार्ड 46 से पूनम शर्मा, वार्ड 47 से सतीश गुप्ता विजयी हुए हैं. वार्ड 48 से इंद्रजीत कुमार चंद्रवंशी, वार्ड 49 से सीमा वर्मा, वार्ड 50 से आरजू बेगम, वार्ड 52 से महजबीं, वार्ड 53 से किरण मेहता, वार्ड 54 से विनय कुमार, वार्ड 55 से कंचन कुमारी, वार्ड 56 से किस्मती देवी विजयी हुई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *