बिहार उपचुनाव की काउंटिंग : मोकामा में दूसरे राउंड की गिनती में RJD प्रत्याशी 3944 वोटों से आगे, जानिए…

Advertisement

बिहार की दो सीटों के लिए हुए विधानसभा उपचुनाव के शुरुआती राउंड की गिनती में शुरू हो गई है. गोपालगंज में चौथे राउंड की गिनती में राजद के मोहन गुप्ता 915 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं मोकामा में राजद प्रत्याशी नीलम देवी भी दूसरे राउंड गिनती में 3 हजार 944 वोटों से आगे चल रही है। गोपालगंज और मोकामा में हुए उपचुनाव में दोनों सीटों पर आमने –सामने का मुकाबला राजद और भाजपा के बीच ही माना जा रहा है. गोपालगंज में भाजपा की कुसुम देवी और राजद के मोहन प्रसाद गुप्ता के बीच मुकाबला है. हालांकि यहां बसपा से इंदिरा यादव उम्मीदवार हैं जो लालू यादव के साले और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के मामा साधू यादव की पत्नी हैं. वहीं ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने अब्दुल सलाम को उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में इंदिरा यादव और अब्दुल सलाम भी गोपालगंज में वोटों का समीकरण बिगाड़ सकते हैं. मोकामा से फ़िलहाल अपडेट आना शेष है.

Join

मोकामा में राजद ने जेल में बंद बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को उम्मीदवार बनाया है. उनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी सोनम देवी से है. सोनम देवी मोकामा के बाहुबली ललन सिंह की पत्नी हैं. वर्ष 2005 से मोकामा में विधायक अनंत सिंह को इस चुनाव में मात देने के लिए भाजपा ने ललन सिंह पर भरोसा किया है. 3 नवंबर को हुए चुनाव में 53 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था.

Advertisement

बता दें कि बिहार की मोकामा सीट पर मौजूदा विधायक अनंत सिंह को एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के कारण पद से बर्खास्त कर दिया गया था, जिसके बाद उस सीट पर उपचुनाव हुआ है। मोकामा विधानसभा उपचुनाव में जहां कुल 6 प्रत्याशी मैदान में हैं, वही गोपालगंज में नौ प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मोकामा में कुल मतदाताओं की संख्या 281251 है जबकि गोपालगंज में 331469 मतदाता हैं।

मोकामा से सबसे अधिक 53.45 प्रतिशत मतदान

बिहार निर्वाचन विभाग के मुताबिक, मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में शाम 6 बजे तक कुल 52.38 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि मोकामा से सबसे अधिक 53.45 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि गोपालगंज में 51.48 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here