Thursday, March 28
Shadow

आरा सदर अस्पताल पहुंचे पप्पू यादव को पुलिस ने गेट पर ही रोका

आरा अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आरा के सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे जाप सुप्रीमो पूर्व सांसद पप्पू यादव को पुलिस ने सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर ही रोक दिया है पप्पू यादव के पहुंचने के पहले ही अस्पताल के मुख्य द्वार पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है और उनको वहीं पर रोक दिया है.

पप्पू यादव के साथ उनके कई कार्यकर्ता भी अस्पताल पहुंच गए हैं और सदर अस्पताल में मरीजों का हाल जानने के लिए अंदर जाने की जिद पर पूर्व सांसद अड़े हुए हैं उनका कहना है कि कोरोना के इस महामारी में पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट हो गई है और आरा में मरीजों का हाल जाने में पहुंचे हैं और उनसे मिलकर उनका वे दुख दर्द सुनना चाहते हैं लेकिन कोविड-19 प्रोटो कॉल का हवाला देते हुए पुलिस ने उन्हें अस्पताल के बाहर रोक दिया है.

वहीं सदर अस्पताल के अंदर मौजूद मीडिया कर्मियों को भी पुलिस ने बाहर कर दिया है जिला प्रशासन ने अपनी दलील देते हुए कहा है कि अस्पताल के अंदर केवल मरीज के परिजन और मरीज की जा सकते हैं दूसरे किसी भी अन्य व्यक्ति के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है वही पूर्व सांसद अंदर जाने की बात पर अडिग है कल उन्हीं के पार्टी के कार्यकर्ता जगदीशपुर का पूर्व विधायक भाई दिनेश सहित कई लोग सदर अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं की कमी को बहाल करने और बेहतर चिकित्सा व्यवस्था है उपलब्ध कराने की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे थे लेकिन पुलिस ने बलपूर्वक कोरोना महामारी का हवाला देते हुए उनको हटा दिया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *