‘नौटंकी कर रहे हैं..’ पीएम नरेंद्र मोदी ने बांटे नियुक्ति पत्र, तो तेजस्वी यादव ने उठाए ये सवाल..

Advertisement

Rojgar Mela 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को रोजागर मेला 2023 के तहत 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया तो इसे लेकर सियासी बयानबाजी तेज हुई है. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार को इस रोजगार मेले के जरिये घेरा है. बिहार में सरकार में शामिल होने के बाद रोजगार के मुद्दे पर सक्रिय दिखे तेजस्वी यादव ने नरेंद्र मोदी सरकार को निशाने पर लिया और रोजगार मेले को नौटंकी करार दिया.

Join

तेजस्वी यादव रोजगार मेला 2023 पर बोले..

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रोजगार मेला 2023 को लेकर कहा कि भारत की आबादी 100 करोड़ से अधिक है और वे (केंद्र सरकार) 75,000 नियुक्ति पत्र दे रहे हैं. जबकि बिहार की आबादी 12 करोड़ से अधिक है. हमने 10 लाख केवल सरकारी नौकरी देने का वादा किया है. लगभग हजारों की संख्या में नियुक्ति पत्र वितरण कर दिया है. लाखों पदों का सृजन किया है कैबिनेट बैठक करके.

Advertisement

तेजस्वी यादव ने कहा कि बस एक राज्य में ही हम लाखों में कर रहे हैं और वो पूरे देश में हजारों पर हैं. ये केवल दिखावटी नौटंकी है. रोजगार मेले के बारे में तेजस्वी ने अपनी प्रतिक्रिया से केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि रोजगार पर चर्चा होना अच्छी बात है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने की बातचीत, बांटे नियुक्ति पत्र

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सरकारी विभागों और संगठनों में नए भर्ती हुए लोगों से बातचीत की. वहीं सरकारी विभागों और संगठनों में भर्ती करीब 71000 नियुक्ति पत्र वितरण किये. पीएम ने रोजगार व स्वरोजगार की बात भी की. उन्होंने कहा कि जब विकास तेजी से होने लगता है तब स्वरोजगार के अवसर अनगिनत मात्रा में बढ़ने लगते है. आज स्वरोजगार का क्षेत्र बहुत आगे बढ़ रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here