Advertisement
बिहार में नगर निकाय चुनाव मामले की सुनवाई अब मंगलवार को होगी। पटना हाईकोर्ट के जस्टिस अमानुल्लाह ने केस को चीफ जस्टिस संजय करोल के पास ट्रांसफर कर दिया है। मामले में अब अगली सुनवाई मंगलवार सुबह 10:30 बजे होगी।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के बाद राज्य चुनाव आयोग ने कल बुधवार की शाम नगर निकाय चुनाव की नई तारीखों का ऐलान कर दिया था। दो चरणों में निकाय का चुनाव करवाया जाएगा। 18 दिसंबर को पहले चरण का मतदान होगा और इसके दो दिन बाद 20 दिसंबर को मतगणना होगी। दूसरे चरण के लिए 28 दिसंबर को वोटिंग होगी, जबकि मतगणना 30 दिसंबर को होगी। राज्य में पहले नगर निकाय चुनाव 10 और 20 अक्टूबर को होने थे, लेकिन आरक्षण को लेकर इन चुनावों पर पटना हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी।
Advertisement