Friday, March 29
Shadow

अमित शाह की यात्रा पर ललन सिंह ने कहा बिहार का माहौल बिगाड़ने आ रहे हैं अमित शाह…

Patna : चार दिन के बाद 23 सितंबर को गृह मंत्री अमित शाह सीमांचल के पूर्णिया में बड़ी जन सभा करने जा रहे हैं. जहां से वह बिहार सहित प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर बिगुल बजाने वाले हैं. जिस तरह से भाजपा की तरफ से सभा की तैयारीयां की जा रही है, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इसी महीने होने वाले बिहार दौरे ने बिहार की सियासत को धीरे धीरे गरमाना शुरू कर दिया है. बिहार में भले ही मानसून ने जोर पकड़ रखा हो लेकिन सियासी तपिश धीरे-धीरे बढ़ रही है. अमित शाह के बिहार दौरे और मिशन सीमांचल को लेकर जेडीयू अब ज्यादा हमलावर नजर आ रही है. जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पहले ही इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि अमित शाह के दौरे के बाद सीमांचल में महागठबंधन की कई रैलियां आयोजित की जाएंगी.

जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह आज बाढ़ के अलग-अलग इलाकों में जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी पर निशाना साधा है. ललन सिंह ने कहा है कि सीमांचल में अमित शाह का कार्यक्रम होने जा रहा है. बिहार में किस तरह माहौल बिगाड़ने की साजिश चल रही है इसका अंदाजा लोगों को पहले से ही मिल चुका है. बीजेपी हिंदू मुस्लिम करने में माहिर है और इसीलिए दौरे और बाकी कार्यक्रम बनाए जा रहे हैं। इस सब से सचेत रहने की जरूरत है. ललन सिंह ने कहा कि बिहार में बीजेपी का यह खेल नहीं चलने वाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *