मांझी के पार्टी HAM का राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक स्थगित, पार्टी प्रवक्ता दानिश रिजवान ने दी अहम जानकारी

Advertisement

पटना : जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक स्थगित कर दी गई है. दरअसल 24 सितंबर को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की यह महत्वपूर्ण होनी थी जिसे अचानक स्थगित कर दी गई है.

Join

जानकारीशके मुताबिक राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक अब अगले महीने होगी. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने जानकारी दी है कि अगले महीने 20 अक्टूबर को हम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बुलाई जाएगी. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव और बिहार सरकार के मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन के निर्देश पर 24 सितंबर को होने वाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक को स्थगित कर दिया गया है. राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. दानिश रिजवान ने कहा कि 24 सितंबर को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और मंत्री संतोष कुमार सुमन पंचायत चुनाव के लिए मतदान करने गया जाएंगे. इस लिहाज से वह बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे. इसी वजह से 24 सितंबर की बैठक को स्थगित कर दिया गया है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here