Wednesday, April 24
Shadow

मुखिया समेत चार को भेजा गया जेल, शराब और पैसे के दम पर पंचायत चुनाव प्रभावित करने की कोशिश नाकाम

बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) को लेकर उम्मीदवारों ने तैयारी तेज कर दी है. इस बीच समस्तीपुर में पुलिस ने एक मुखिया को शराब पार्टी करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है. साथ में तीन अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.

पूरे बिहार में शराबबंदी कानून पहले से लागू है. वहीं पंचायत चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता भी लागू है. लेकिन शराब के मामले लगातार सामने आते हैं. पंचायत चुनाव के दौरान समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना इलाके में एक वर्तमान मुखिया को दारू पार्टी करना महंगा पड़ गया. न्यूज 18 के अनुसार, मुफस्सिल थानाक्षेत्र के करपुरीग्राम में वर्तमान मुखिया संजीव पासवान को शराब पार्टी आयोजित करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है.

बताया जा रहा है कि, पुलिस को शराब पार्टी का वीडियो और फोटो प्राप्त हुआ. जिसके बाद पार्टी कर रहे लोगों की पहचान शुरु की गयी. शराब पार्टी की इन तसवीरों में वर्तमान मुखिया संजीव पासवान समेत कइ अन्य लोगों की पहचान की गई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए करपुरीग्राम के वर्तमान मुखिया और मुखिया प्रत्याशी संजीत पासवान, सोनू कुमार सिंह, अजय कुमार और मनोज कुमार साह को गिरफ्तार कर लिया. वहीं कुछ अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है.

पुलिस की मानें तो वर्तमान मुखिया संजीव पासवान ने शराब और रुपए के बल पर पंचायत चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने को लेकर मीटिंग का आयोजन किया था. इस दौरान कुछ दिन पूर्व शराब पार्टी का आयोजन किया गया था.पुलिस ने संजीत पासवान सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

गौरतलब है कि सरकार द्वारा संपूर्ण राज्य में शराब बंदी लागू की गयी है. पंचायत चुनाव में किसी भी उम्मीदवार द्वारा न तो गैर कानूनी शराब खरीदी जायेगी और न ही उसे किसी को पेश या वितरित किया जायेगा. प्रत्येक उम्मीदवार द्वारा अपने कार्यकत्ताओं को भी ऐसा करने से रोके जाने का निर्देश जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *