Thursday, April 18
Shadow

मौसम विभाग का अलर्ट, बादल छाए रहने के साथ  सामान्य रहेगा तापमान…

Patna: जेठ की गर्मी में नमी युक्त पुरवा हवा का प्रभाव मजबूत होने से प्रदेश के सभी जिलों के एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग केंद्र पटना अनुसार हवा की गति 30-40 किमी प्रतिघंटा रहने के आसार हैं.  वहीं बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा का प्रवाह लगातार जारी रहने से पूरे प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. इससे अधिकतम तापमान में क्रमिक गिरावट आने से मौसम सुहाना हो गया है.

बता दे रविवार को पटना के अधिकतम तापमान में सामान्य से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी तात्‍कालिक अलर्ट में बताया गया है कि सुपौल और अररिया में अगले कुछ घंटों में हल्‍के से मध्‍यम स्‍तर की बारिश हो सकती है. इन इलाकों में वज्रपात और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.

मौसम विज्ञानी की मानें तो नमी युक्त पूर्वी हवा के कारण पटना का मौसम अगले तीन दिनों तक सामान्य बने रहने के आसार है. पटना व इसके आसपास क्षेत्रों में तीन दिनों तक आकाश में बादल छाए रहने, बिजली चमकने  का भी पूर्वानुमान है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *