Friday, April 19
Shadow

IRCTC : बिहार में कई पैसेंजर ट्रेनें रद, तीन एक्सप्रेस गाडि़यों का मार्ग बदला, देख लें लिस्‍ट… नहीं हो होगी परेशानी

साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिर्माडलिंग का काम चल रहा है। 24 से 27 तक नन इंटरलाकिंग का काम होगा। इस वजह से रेलवे ने जमालपुर होकर गुजरने वाली आधा दर्जन पैसेंजर ट्रेनों को रद कर दिया है। साथ ही दो एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट बदल दिया है। दानापुर-साहिबगंज पैसेंजर 24 से 27 सितंबर तक साहिबगंज स्टेशन की जगह पीरपैंती तक ही जाएगी। यहां से ही यह ट्रेन दानापुर के लिए चलेगी। इसी तरह ब्रह्मपुत्र मेल 23 से 26 सितंबर तक कटिहार-मानसी-मुंगेर-जमालपुर स्टेशन के रास्ते चलेगी। गया-हावड़ा एक्सप्रेस भी 24 से 27 सितंबर तक जमालपुर-भागलपुर के रास्ते न चलकर किऊल-झाझा होकर चलेगी। हावड़ा-गया एक्सप्रेस 23 से 26 तक किऊल-झाझा के रास्ते गया जाएगी। जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस 23 से 26 तक भागलपुर दुमका के रास्ते जाएगी। ट्रेनों के रूट बदलने और रद होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

इन बातों का ध्‍यान रखें

  • -24 से 27 तक साहिबगंज नहीं जाएगी इंटरसिटी
  • -23 से 26 तक मुंगेर-जमालपुर के रास्ते चलेगी ब्रह्मपुत्र
  • -24 से 27 तक गया-हावड़ा किऊल-झाझा होकर चलेगी
  • – 03431/ 03432 साहिबगंज-जमालपुर 24 से 27 सितंबर तक
  • -03433/ 03434 जमालपुर- किऊल मेमू पैसेंजर, 24 से 27 सितंबर तक
  • – 05407 रामपुरहाट-गया पैसेंजर 24 से 28 सितंबर तक
  • – 05404 गया-जमालपुर पैसेंजर 25 से 29 सितंबर तक
  • – 05408 जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर 24 से 29 सितंबर तक

रूट बदलकर चलने वाली ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव

ब्रह्मपुत्र मेल 23 से 26 सितंबर तक रूट बदलकर चलेगी। इस कारण इस ट्रेन का ठहराव कटिहार, नवगछिया और खगड़िया स्टेशनों पर दिया गया है। इसी तरह गया हावड़ा एक्सप्रेस झाझा, जसीडीह, चितरंजन, आसनसोल और दुर्गापुर स्टेशन पर दिया गया है। जयनगर-हावड़ा का ठहराव दुमका स्टेशन पर दिया गया है। रेलवे की ओर से इन ट्रेनों में आरक्षण कराए यात्रियों को मैसेज भी भेजा गया है।

यात्री परेशान : मुंगेर रेलवे स्टेशन पर शुद्ध पेयजल, गंदगी, शौचालय, विश्रामालय और लाइट की सुविधा नहीं है। रोशनी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण यात्री खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। अंधेरे का फायदा उठाने के लिए स्टेशन पर बदमाश सक्रिय रहते हैं। सुरक्षा की व्यवस्था भी भगवान भरोसे है। आए दिन छिनतई भी होती है। इस कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *