पड़ोसी के ‘इश्क’ में शादीशुदा महिला संग धोखा, प्रेमी साथ रहने से मुकरा, थाना में पति-पत्नी, वो

Advertisement

बिहार के भागलपुर से इश्क की अनोखी दास्तां सामने आई है. नाथनगर के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भतोडिया की रहने वाली एक महिला पड़ोसी को अपना दिल दे बैठी. प्यार परवान चढ़ा तो वो पति और बच्चों को भी छोड़ने के लिए तैयार हो गई. इधर, मामले में ट्विस्ट तब आया जब आशिक धोखेबाज निकल गया. अपने दो बच्चों को लेकर पति को छोड़कर महिला जब आशिक के पास गई तो उसने रखने से मना कर दिया. फिर क्या था न घर के रहे और न घाट के वाली कहावत सटीक बैठ गई. सोमवार को पुलिस पति, पत्नी और वो को अपने साथ थाना ले गई.

Join

दो बच्चे की मां को पड़ोसी से था प्यार

Advertisement

बताया जाता है कि दो बच्चे की मां प्रियंका को पड़ोसी से इस कदर प्यार हुआ कि अपने पति को छोड़कर पड़ोसी से दिल लगा बैठी. उसके साथ रहने के लिए तैयार हो गई. मामले ने उस समय नया मोड़ ले लिया जब दो बच्चे की मां अपने पड़ोसी प्रेमी के पास गई तो उसने भी रखने से इंकार कर दिया. अब इसके पति ने भी महिला को अपने घर में रखने से इंकार कर दिया है. महिला के पति ने मामले पर कहा कि बरसों से इस नाटक से तंग आ गया था. कई दफे तो मना करने की कोशिश की, लेकिन पत्नी नहीं मानी. जब वह पड़ोसी के साथ रहने के लिए तैयार है तो मैं भी तैयार हूं. पति ने साफ कह दिया कि वो अब अपनी पत्नी को नहीं रखना चाहता.

प्रेमी से धोखा मिला तो हुआ जमकर ड्रामा

दो बच्चे की मां को जब पड़ोसी प्रेमी से धोखा मिला तो वह अब दर दर की ठोकर खाने को मजबूर हो गई है. अब उसे ना तो अपना पति मिल पा रहा है और ना ही उसका आशिक उसे रखने को तैयार हो रहा है. महिला ने कहा अगर मेरे पति मुझे नहीं रखेंगे तो मैं अपने प्रेमी के पास रहूंगी. अगर वह भी मुझे रखने से इनकार करता है को तो मैं न्यायालय तक जाकर गुहार लगाऊंगी.

पुलिस ले गई साथ

इधर, मामले को लेकर पति पत्नी और वो में जमकर नोकझोंक हुई. फिर मसले को लेकर गांव वालों के बीच पंचायत भी बुलाई गई. वहां भी बात नहीं बनी. दोनों ने ही महिला को रखने से इनकार कर दिया. गांव वालों को कुछ नहीं सूझा तो पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस पति, पत्नी और वो को थाना ले गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here