बीजेपी ने कहा – ललन सिंह रहे या ना रहे नीतीश तो BJP के साथ ही रहेंगे…

Advertisement

Desk: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बयानों से बिहार में भाजपा और जदयू के बीच रिश्तों को लेकर फिर सियासत एक बार गरमा गई है. जी हां आपको बता दें गुरुवार को ललन सिंह ने कहा था कि आगे के चुनाव में जदयू बीजेपी के साथ रहेगी या नहीं यह अभी फिलहाल फाइनल नहीं है. ललन सिंह ने कहा था कल क्या होगा यह किसने देखा है. इसी को लेकर आज बीजेपी ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपने शब्दों में जवाब दिया है. बीजेपी ने कहा कि ललन सिंह जदयू के साथ रहे या नहीं लेकिन 2024 के लोकसभा और 2025 के विधानसभा चुनाव में जदयू भाजपा के साथ जरूर रहेगी.

Join

आपको बता दें 6 दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जब पटना आए थे तो उन्होंने कहा था कि आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी और जदयू के बीच गठबंधन बना रहेगा. लेकिन गुरुवार को ललन सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कह दिया कि आने वाले चुनाव में जदयू का किस पार्टी के साथ गठबंधन होगा फिलहाल तय नहीं है. ललन सिंह ने कहा कि पहले हम अपनी पार्टी को अच्छी तरह तैयार करेंगे फिर यात्राएं करेंगे कि चुनाव में किसके साथ गठबंधन किया जाए कल क्या होगा यह किसने देखा है.

Advertisement

आपको बता दें ललन सिंह के बयान पर बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और मीडिया विभाग के अनुसार राजीव रंजन सिंह का बयान सामने आ गया है राजीव रंजन ने कहा है कि ललन सिंह जदयू के साथ रहे या ना रहे लेकिन 2024 के लोकसभा और 2025 में विधानसभा चुनाव में भाजपा जदयू साथ-साथ रहेंगे राजीव रंजन ने यह भी कहा कि ललन सिंह पहले भी जदयू छोड़ कर जा चुके हैं. जनता दल यूनाइटेड में ऐसे कई और नेता है जिनकी अपनी कोई पहचान नहीं है. जदयू की पहचान सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार से है. नीतीश कुमार के अलावा जदयू का कोई दूसरा नहीं है. भाजपा जदयू के बीच संबंधों को लेकर कौन क्या बोलता है. क्या नहीं बोलता है यह मायने नहीं रखता ह. भाजपा का शीर्ष नेतृत्व तय कर चुका है कि 2024 का लोकसभा और 2025 का विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के साथ गठबंधन में ही लड़ा जाएगा.

आपको बता दें कि ललन सिंह ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि अभी आप फिलहाल फाइनल नहीं है कि जदयू बिहार में 2024 का लोकसभा तथा 2025 का विधानसभा चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लड़ेगी या नहीं. ललन सिंह इशारों में ही बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि 2020 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार और जेडीयू के खिलाफ बहुत बड़ी साजिश हुई थी.

ललन सिंह ने यह भी कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में जदयू 43 सीटों पर आ गई थी. ऐसा इसलिए नहीं हुआ था कि नीतीश कुमार और जदयू के जनाधार में कोई कमी आई थी. बल्कि साजिश के कारण जेडीयू की सीट कम हो गई थी. ललन सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी फिलहाल नीतीश कुमार जनाधार को संगठित करने और उसी को समेटने के काम में जुटी है. हमारा पूरा फोकस फिलहाल इसी बात पर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here