Friday, March 29
Shadow

बिहार बोर्ड ने पूरा किया 10वीं के टॉपर्स का वैरिफिकेशन, रिजल्ट जल्द

नई दिल्ली. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Exam Board) की ओर से 10वीं की परीक्षाओं में करीब 16.84 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. ऐसा माना जा रहा है कि 10वीं का रिजल्ट 5 या 6 अप्रैल तक जारी किया जा सकता है.

बोर्ड की ओर से 10वीं यानी मैट्रिक रिजल्ट 2021 को जारी करने से पहले की सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं. जागरण डॉट कॉम ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि मूल्यांकन, अंक फीड, टॉपर्स वैरिफिकेशन का काम पूरा कर लिया गया है. अब आधिकारिक रूप से इसकी औचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है. जब ये काम भी हो जाएगा तो एक दिन पहले सूचित कर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.

टॉपर्स का वैरिफिकेशन
जागरण डॉट कॉम की खबर के मुताबिक, होली के बाद 30 मार्च को ही विभिन्न जिला शिक्षा कार्यालयों ने संभावित स्टेट टॉपर्स को फिजिकल वैरिफिकेशन के लिए बुलाया था. औपचारिकताओं के बाद सभी छात्र अपने-अपने घर लौट गए.

10वीं की परीक्षाएं 17 से 24 फरवरी 2010 के बीच आयोजित की गई थी. हालांकि सोशल साइंस का पेपर लीक होने के कारण कैंसिल होकर दोबारा 8 मार्च को आयोजित किया गया.

पिछले साल 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे 26 मई 2020 को जारी किए गए थे. राज्य में शैक्षणिक सत्र 2020-21 10वीं परीक्षाएं 24 फरवरी 2021 को समाप्त हुई थीं. बोर्ड के अनुसार पिछले शैक्षणिक सत्र 2020-21 में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 80.59 फिसदी विद्यार्थी पास हुए थे. इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा पास प्रतिशत बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

परीक्षा परिणाम बीएसईबी की अधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किए जाएंगे. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *