शराब और पीने और बेचने वाले 73 लोग हुए गिरफ्तार..

Advertisement

Desk : बिहार में पूरी तरह से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद भी शराब पीने और बेचने वाले अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. आपको बता दें कैमूर में उत्पाद विभाग की टीम ने एक अभियान चलाकर 24 घंटे के अंदर दो शराब कारोबारी समेत 73 शराब पीने वाले को अलग-अलग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं रोहतास और कैमूर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से यह अभियान कैमूर जिले में चलाया गया है.

Join

उत्तर प्रदेश में शराब पीकर बिहार की सीमा में प्रवेश करने वाले कुल 71 लोग पकड़े गए हैं तो वहीं दो शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. यूपी की सीमा से सटे मोहनिया स्थित समेकित चेक पोस्ट पर जांच के दौरान बड़ी संख्या में लोग शराब के नशे में आजकल पकड़े जा रहे हैं. मात्र 24 घंटे में 73 लोगों का पकड़ा जाना कहीं ना कहीं शराबबंदी पर बहुत बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है.

Advertisement

वहीं इस मामले में उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार बताते हैं कि शराबबंदी को सफल करने के लिए सप्ताहिक अभियान चलाया गया था. जिसमें कैमूर और रोहतास उत्पाद विभाग की टीमें शामिल थी. मात्र 24 घंटे में दो कारोबारी समेत कुल 73 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं गिरफ्तार सभी लोगों को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here