Saturday, April 20
Shadow

बिहार में मिले 2768 पाॅजिटिव, पटना के बाद बेगूसराय में सबसे अधिक नये केस

पटना एम्स में रविवार को कोरोना संक्रमित चार मरीजों की मौत इलाज के दौरान हो गयी. वहीं 13 नये मरीज कोरोना संक्रमित भर्ती हुए हैं. इसके अलावा आठ मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जिन्होंने कोरोना को हरा दिया. 

इन जिलों में मिले 100 से अधिक संक्रमित

बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के नये 2768 मरीज मिले हैं, वहीं कोविड-19 से संक्रमित 4496 व्यक्ति ठीक हुये हैं. सबसे अधिक पटना जिले में 424 व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं. दूसरे नंबर पर बेगूसराय में 252, तीसरे नंबर पर समस्तीपुर 193, चौथे नंबर पर मुजफ्फरपुर 125, पांचवे नंबर पर सहरसा 121, छठे नंबर पर मधेपुरा 118, सातवें नंबर पर सारण में 113, आठवें नंबर पर भागलपुर में 102 कोरोना संक्रमित मिले है.

देशभर में 20वां स्थान पर पहुंचा बिहार

पूरे देश में कोरोना संक्रमण के मामले में बिहार का स्थान 20वां है. पहले स्थान पर 46 हजार 393 पॉजीटिव केस के साथ महाराष्ट्र पहले नंबर पर है. वहीं केरल दूसरे स्थान पर है. वहां पॉजीटिव मरीजों की संख्या 45 हजार 136 है. तीसरे स्थान पर 42 हजार 470 पॉजीटिव मरीजों के साथ कर्नाटक तीसरे स्थान पर है. राज्य में डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों में 1168 बेड खाली हैं. वहीं डेडिकेटेड कोविड हेल्थकेयर सेंटर में 6628,कोविड केयर सेंटर में 9892 और प्राइवेट हॉस्पिटल में 5275 बेड खाली हैं.

गया में 40 लोग हुए स्वस्थ, तो 19 लोगों की रिपोर्ट कोराना पॉजिटिव

गया जिले में कोराना संक्रमिता 40 लोग रविवार को संक्रमणमुक्त हो गये, तो 19 नये लोगों की रिपेार्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. हर दिन संक्रमितों का आंकड़ा कमता जा रहा है. स्वास्थ्य डीपीएम नीलेश कुमार ने बताया कि जिले के विभिन्न जांच केंद्रों पर रैपिड एंटीजन किट, ट्रूनेट व आरटीपीसीआर से रविवार को 4675 की जांच में 19 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *